Fri. Jul 4th, 2025

Ram Navami 2024: रायपुर राममंदिर में आज होगी महाआरती, सवा करोड़ हनुमान चालीसा का भी किया आयोजन

Ram Navami 2024:

Ram Navami 2024: शाम को स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में सवा करोड़ हनुमान चालीसा का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पाठ से पहले एक घंटे तक भजन संध्या प्रस्तुत की जायेगी।

Ram Navami 2024 रायपुर। चैत्र शुक्ल नवमी तिथि पर आज बुधवार को धूमधाम से रामनवमीं पर्व राजधानी समेत समूचे प्रदेश में मनाया जा रहा है। वीआइपी रोड रायपुर स्थित श्रीराम मंदिर समेत तमाम मंदिरों में अभिषेक, पूजन हुआ। सभी मंदिरों में ब्रह्म मुहूर्त में श्रीराम की प्रतिमा का अभिषेक किया गया। बड़ी संख्या में तमाम मंदिरों में भक्तजन सपरिवार उमड़ते रहे।

पूजा-अर्चना के पश्चात मध्यान्ह 12 बजे महाआरती हुई। शाम को स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में सवा करोड़ हनुमान चालीसा का मुख्य आयोजन रखा गया हैं। पाठ से पूर्व एक घंटे तक भजन संध्या में भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

जीवन प्रबंधन गुरु पंडित विजय शंकर मेहता के सान्निध्य में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स मैदान बूढ़ापारा में बुधवार की शाम सवा करोड़ हनुमान चालीसा पाठ की तैयारी पूरी कर ली गई है। महापाठ के प्रचार प्रसार के लिए सोमवार को शोभायात्रा निकाली गई थी। शोभायात्रा बूढ़ेश्वर चौक स्थित हनुमान मंदिर से पुरानी बस्ती थाना, कंकाली तालाब, तात्यापारा चौक, जवाहर नगर, रामसागरपारा होते हुए राठौर चौक हनुमान मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई।

हनुमान चालीसा महापाठ आयोजन

अनेक चौक-चौराहों पर आरती उतारकर, फूल बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। आज बुधवार हनुमान चालीसा महापाठ का शुभारंभ शाम सात बजे से आठ बजे तक होगा। पं.मेहता ‘श्री हनुमान की आठ छलांगों’ के महत्व पर व्याख्यान देंगे।

रामनवमी पर शोभायात्रा निकली गई

गौरतलब, हो कि 16 अप्रैल को दोपहर 1.25 बजे नवमी तिथि प्रारंभ हुई जो 17 अप्रैल को यानि दोपहर 3.14 बजे तक विद्यमान रहेगी। पंडितों का कहना है कि शुभ मुहूर्त में करें भगवान श्रीराम की पूजा l विजय मुहूर्त : दोपहर 2.34 से 3.24 बजे तक l गोधूलि मुहूर्त : शाम 6.47 से 7.09 बजे तक रहेगा। रामनवमी पर शहर समेत प्रदेश भर के राममंदिरों एवं अन्य मंदिरों में भक्तजन आराध्य के दर्शनार्थ उमड़ते रहे। जगह -जगह भंडारा लगाए गए थे। लोग कतारबध्द होकर प्रसाद ग्रहण करते रहे। कई स्थानों पर भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई।

(लेखक डा. विजय )

About The Author