Ram Mandir : राम मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने मामले में नाबालिग को पकड़ा

Ram Mandir

Ram Mandir

Ram Mandir : अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। Ram Mandir  उत्तर प्रदेश पुलिस के कंट्रोल रूम डॉयल 112 में यह धमकी एक आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे ने दी है। राम मंदिर को हाल ही में बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस मामले में पुलिस ने बरेली के फतेहगंज से कक्षा 8 के एक छात्र को पकड़ा है। इस मामले में पुलिस नाबालिग से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम 5 बजे पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर एक कॉल आया। पुलिस का कहना है कि कॉल पर व्यक्ति ने बताया कि 21 सितंबर को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में फोन करने वाले से और ज्यादा जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन दूसरे तरफ से फोन काट दिया गया।

राम मंदिर को उड़ाने की धमकी पर मचा हड़कंप
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर पर बम हमले की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बड़े अधिकारियों तक यह सूचना पहुंचाई गई। इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस के जरिए फोन करने वाले की जानकारी निकाली। पता चला कि ये नंबर बरेली का था। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में यह बात सामने आई कि यह काल बरेली में फतेहगंज पूर्वी के इटौरिया गांव के गिरीश के नाम पर लिए गए फोन से आई थी।

पूछताछ जारी
पुलिस ने गिरीश को पूछताछ के लिए पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि उनके नाम से ली गई सिम को मोहल्ले का ही रहने वाला 12 साल का एक छात्र इस्तेमाल कर रहा है। फिलहाल, पुलिस ने 8वीं कक्षा के उस छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कक्षा 8 के इस छात्र ने बताया कि उसने अपने फोन में एक वीडियो देखा था। उसमें बताया गया था कि 21 सितंबर को राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा। छात्र ने इस बात की सूचना देने के लिए पुलिस को फोन किया था। फिलहाल, पुलिस उस वीडियो की भी जांच कर रही है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews