Sun. Jul 6th, 2025

इन नेताओं को भी भेजा गया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता

सोनिया गांधी के अलावा जिन प्रमुक विपक्षी नेताओं को न्योता भेजा गया है, उनमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एचडी देवगौड़ा शामिल हैं।

अयोध्या। भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण अयोध्या में अंतिम चरण में है। इस बीच, 22 जनवरी 2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां भी होने लगी हैं। देश की प्रमुख हस्तियों में इसमें शामिल होने के लिए न्योता भेजा जा रहा है।

ताजा खबर यह है कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है। यह न्योता श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से भेजा गया है।

 

सोनिया गांधी के अलावा जिन प्रमुक विपक्षी नेताओं को न्योता भेजा गया है, उनमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एचडी देवगौड़ा शामिल हैं।

 

 

About The Author