Thu. Jul 3rd, 2025

Ram Lalla Surya Tilak : रैली के बीच PM मोदी ने किया परमानंद के पलों का अनुभव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Ram Lalla Surya Tilak :

Ram Lalla Surya Tilak : असम में आज PM मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सभा को सम्बोधित करने के बाद PM मोदी ने अपने टैब में उस अद्भुत पल में रामलला का दर्शन किया।

Ram Lalla Surya Tilak : नलबाड़ी : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के नलबाड़ी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वहां की जनता को सम्बोधित किया। सम्ब्धोत करने के बाद PM ने समय निकालकर रामलला के ‘सूर्य तिलक’ के अद्भुत पलों का आनंद लिया। PM ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की। साथ ही उन्होंने अपने अनुभवों को भी साझा किया। PM ने कहा कि ये हर किसी के लिए परमानंद का पल है। रामनवमी के अवसर पर अयोध्या में दर्पण और लेंस से मिलकर बनाए गए एक मैकेनिज्म के जरिए रामलला का सूर्य तिलक किया गया।

बता दें कि रामनवमी के अवसर पर बुधवार को अयोध्या में रामलला का ‘सूर्य तिलक’ दर्पण और लेंस से युक्त एक विस्तृत तंत्र के माध्यम से किया गया। इस तंत्र के जरिए सूर्य की किरणें राम की मूर्ति के माथे पर पहुंचीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 22 जनवरी को उद्घाटन किए गए नए मंदिर में राम मूर्ति की प्रतिष्ठा के बाद यह पहली रामनवमी है।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि “नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला। श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है। ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा।”

खास बात यह है कि PM मोदी जब रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत क्षण को देख रहे थे, तब उनके पैर में जूते नहीं थे। PM मोदी ने अपने टैब में रामलला का दर्शन किया और प्रणाम किया।

About The Author