Rakul-Jackky wedding: शादी की तैयारियां हुयी शुरू, सजधज के दूल्हे के घर पहुंची दुल्हन रकुलप्रीत

Rakul-Jackky wedding: बॉलीवुड एक्टर्स जैकी भगनानी ओर रकुलप्रीत सिंह 21 फरवरी को शादी करने वाले हैं। दोनों की शादी की तैयारियाँ शुरू हो चुकी है और दोनों ही गोवा में शादी करने वाले हैं।

 

जैकी भगनानी ओर रकुलप्रीत के प्री वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं। कुछ फंक्शन्स मुंबई में होंगे ओर उसके बाद आगे के फंक्शन्स शादी के लोकेशन गोवा में होंगे। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को जैकी भगनानी के घर पर ढोल नाईट का आयोजन किया गया, जहां रकुल सज-धजकर अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचीं। खबर है कि रकुल और जैकी ने पहले मिडिल ईस्ट में शादी करने का फैसला किया था, लेकिन बाद में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से विदेशों में शादी और अन्य बड़े आयोजनों की जगह उसे भारत में ही आयोजित करने का आग्रह किया तो इस जोड़ी ने अपने फैसले पर विचार किया और गोवा में शादी की योजना बनाई।

 

ग्रैंड रिसेप्शन का कर सकते हैं आयोजन…
रकुल और जैकी अपनी शादी के बाद मुंबई में 22 फरवरी को ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करने सकते हैं। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews