Rakul-Jackky Wedding: शादी के बंधन में बांधने से पहले सिद्धिविनायक पहुंचे रकुल-जैकी, बाप्पा के सामने टेका माथा
Rakul-Jackky Wedding: अपनी शादी से पहले रकुलप्रीत और जैकी मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे जहाँ उन्होंने बाप्पा के दर्शन किये और उनसे आशीर्वाद लिया।
रकुलप्रीत और जैकी 21 फरवरी को शादी के बंधन में बांधने वाले हैं। दोनों गोवा में अपने फॅमिली और क्लोज रिलेटिव्स के सामने 21 को सात फेरे लेंगे। इस बीच अपनी शादी से पहले रकुल और जैकी मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। यहाँ उन्होंने बाप्पा की पूजा अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया। मंदिर में दोनों ही एथेनिक ड्रेस में नज़र आये। जहाँ रकुल ने पिंक कलर का सूट पहना था वहीँ जैकी लेमन कलर के कुर्ते में नज़र आये। दर्शन के बाद दोनों ने मीडिया के सामने पोज़ेस भी दिए।
कपल के प्री वेडिंग फेस्टिवल 18 फरवरी से शुरू हो जाएंगे और साउथ गोवा में आईटीसी ग्रैंड में उनकी ग्रैंड वेडिंग होगी।