Rakul-Jackky Wedding: एक दूजे के हुए रकुल-जैकी, सोशल मीडिया पर इन सेलेब्स ने दी बधाई
Rakul-Jackky Wedding: रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने कल गोवा में शादी कर ली है। दोनों ने 2 रिवाजों से शादी की। शादी के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी हो चुकी है। उन्होंने गोवा में 2 रीती रिवाजों से शादी की। दोनों ने आज 21 फरवरी को गोवा में सिख रीति-रिवाज यानी आनंद कारज परंपरा और सिंधी रीति-रिवाज के साथ शादी की है।इस शादी में उनके केवल खास और रिलेटिव्स ही शामिल थे।दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आ गई है। तस्वीरों में दोनों की जोड़ी काफी जंच रही है। उनके चेहरे पर शादी की खुशी साफ देखी जा सकती है। फैंस और सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं।
अपनी ड्रीमी वेडिंग में रकुल ने लाइट पिंक कलर का हैवी लहंगा पहना था ।जिसके साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी और मैचिंग चूड़ा पहना था ।वहीं जैकी भी इस दौरान अपनी दुल्हन के साथ ट्विनिंग करते हुए नजर आए ।
दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आते ही काफी सरे सेलेब्स ने बधाइयाँ देनी शुरू कर दी है। भूमि पेडनेकर ने रकुल प्रीत के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘सबसे खूबसूरत 3 दिन’। सोनल चौहान ने लिखा, ‘आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई’। सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, ‘आप लोगों को बधाई’।इनके अलावा कार्तिक आर्यन, नयनतारा, मौनी रॉय, वाणी कपूर, स्मृति खन्ना, काजल अग्रवाल, परिणीति चोपड़ा, रितेश देशमुख समेत कई लोगों ने उन्हें शादी की शुभकामनाएं दीं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी की संगीत नाइट का एक वीडियो सामने आया था जिसमें शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ डांस करते हुए दिखी थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकी और रकुल की मेहंदी और हल्दी फंक्शन काफी शानदार तरीके से हुआ है।