Wed. Jul 2nd, 2025

Raksha Bandhan 2023: इस साल दो दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्यौहार, जानिए क्या है कारण

रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। हर वर्ष सावन माह की पूर्णिमा पर ये त्यौहार बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है, जिसे मनाते तो सिर्फ एक दिन हैं, लेकिन इससे बनने वाले रिश्ते जिंदगी भर निभाए जाते हैं। लेकिन इस बार 2023 में लोग रक्षाबंधन को लेकर काफी कंफ्यूज हैं कि यह कब मनाया जाएगा और इसका शुभ मुहूर्त क्या है, आप को बता दे की इस साल रक्षाबंधन एक नहीं बल्कि 2 दिन माना जायेगा…….

इस दिन मनाया जायेगा रक्षाबंधन –
पंचांग के अनुसार सावन महीने की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से हो रही है। इसका समापन 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर होगा। 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि की शुरुआत से ही यानी सुबह 10 बजकर 58 मिनट से भद्रा शुरू हो जा रही है और रात 09 बजकर 01 मिनट तक है। ऐसे में 30 अगस्त को भद्रा के कारण राखी बांधने का मुहूर्त दिन में नहीं है। इस दिन रात में 9 बजे के बाद राखी बांधने का मुहूर्त है। इसके अलावा 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक है और इस समय में भद्रा नहीं है। ऐसे में 31 अगस्त को सुबह 7 बजे तक बहनें भाई को राखी बांध सकती हैं। इस प्रकार से इस साल रक्षाबंधन 2 दिन 30 और 31 अगस्त को मनाया जा सकता है।

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त –
30 अगस्त रात 09 बजकर 01 से 31 अगस्त सूर्योदय काल से सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक

भद्रा में क्यों नहीं बांधते हैं राखी –
कहा जाता है कि शूर्पणखा ने अपने भाई रावण को भद्रा काल में राखी बांध दी थी, जिस वजह से रावण के पूरे कुल का सर्वनाश हो गया। इसलिए ऐसा माना जाता है कि भद्राकाल में राखी नहीं बांधनी चाहिए। यह भी कहा जाता है कि भद्रा में राखी बांधने से भाई की उम्र कम होती है।

About The Author