Sun. Jul 6th, 2025

Rajyasabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव में भाजपा की चालाकी से इन 4 राज्यों के विपक्षों को हो सकता है नुकसान

Rajyasabha Election 2024: राज्यसभा के चुनाव में भाजपा ने कई राज्यों में ज़्यादा उम्मीदवार उतरने का फैसला किया है, जिससे कांग्रेस सरकार के लिए काफी कठिन स्थिति बन गयी है।

इस बार राज्यसभा चुनाव में भाजपा ओर कांग्रेस के बीच जमकर मुकाबला हो सकता है। भाजपा ने इस बार ऐसा दांव खेला है जिससे कांग्रेस सरकार की चिंता बढ़ गयी है। भाजपा ने कई राज्यों में ज्यादा उम्मीदवार उतारकर विपक्ष के लिए मुकाबला कठिन बना दिया है।भाजपा ने अपने सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में ज़्यादातर नए चेहरों को मौका दिया गया है। इसमें 28 में से 24 नए चेहरे हैं। भाजपा ने केवल 4 पुराने सांसदों को मौका दिया है। जिन चार सांसदों को दौबारा उतारा है उनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का नाम शामिल है।

 

इन 4 राज्यों में मुकाबला देखने को मिल सकता है, 

जिन 4 राज्यों में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है उनमे यूपी, हिमाचल,कर्नाटक और महाराष्ट्र शामिल है।

 

यूपी में राज्यसभा चुनाव सबसे दिलचस्प होने वाला है। यहां कुल 10 सीटें है, जहां नंबर गेम में भाजपा को 7 तो समाजवादी पार्टी को तीन मिलती दिख रही है। लेकिन समाजवादी पार्टी ने जब अपना तीसरा उम्मीदवार उतारा तो पार्टी में बगावत शुरू हो गई और इसका फायदा उठाने के लिए भाजपा ने अपना आठवां उम्मीदवार संजय सेठ (Sanjay Seth) को उतार डाला।

About The Author