Thu. Oct 16th, 2025

राजनाथ सिंह का बड़ा बयान: भारत में बनेगा 5वीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान

Rajnath Singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि भारत अब फ्रांस की कंपनी सफ्रान के साथ मिलकर 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान बनाएगा। टेजस फाइटर जेट के इंजन भी देश में ही बनेंगे। पढ़ें पूरी खबर

Made in India 5th generation Fighter Jet: भारत अब अपना 5वीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान (5th-Generation Fighter Jet) खुद बनाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को यह बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि इसके लिए फ्रांस की एयरोस्पेस कंपनी सफ्रान (Safran) के साथ करार किया जाएगा। इसके तहत विमान के इंजन का निर्माण भी भारत में ही होगा।

रक्षा मंत्री का बयान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज हमने (भारत) 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। हम विमान के इंजन का निर्माण भारत में ही करने की ओर अग्रसर हैं। हम यह काम फ्रांस की कंपनी सफ्रान के साथ मिलकर करने जा रहे हैं।”

तेजस विमान बनेगा ‘मेक इन इंडिया’ की मिसाल
रक्षा मंत्री ने कहा कि तेजस लड़ाकू विमान (Tejas Fighter Jet) भारत की स्वदेशी रक्षा capabilities की मिसाल बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर चुनौती का हल निकालने और भारत में पूर्ण क्षमता के साथ लड़ाकू विमान बनाने का संकल्प लिया है।

सरकार ने 97 नए तेजस विमानों के ऑर्डर दिए
राजनाथ सिंह ने बताया कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को 97 तेजस विमान बनाने के लिए करीब 66,000 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर दिया गया है। इससे पहले HAL को 48,000 करोड़ रुपए की लागत से 83 विमान बनाने का ऑर्डर मिल चुका है।

आत्मनिर्भर भारत को मिली बड़ी ताकत

रक्षा मंत्री ने जोर देकर कहा कि भारत की बढ़ती economic strength ने इसे अनिश्चित समय में एक स्थिरता बल के रूप में स्थापित किया है। देश की रक्षा capabilities को मजबूत करने के लिए यह एक बहुत बड़ा कदम है।

About The Author