Bihar Politics: राजनाथ सिंह ने लालू परिवार पर जमकर बोला हमला, कहा- अब LED का जमाना

Bihar Politics: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इनका (RJD) अहंकार इस हद तक बढ़ जाता है।
Bihar Politics: बांका। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार के बांका में भाजपा प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया। सभा में उनके निशाने पर राजद रहा। उन्होंने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि लालटेन का युग अब जा चुका है, यह समय एलईडी का है। उन्होंने राजद पर नौकरी के झूठे वादे कर जन समर्थन हासिल करने का भी आरोप लगाया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इन लोगों ने कहा था कि 10 लाख नौजवानों को नौकरी देंगे, मैं नौजवानों से पूछना चाहता हूं क्या आपको नौकरी मिली? जनता की आंखों में धूल झोंककर इन्होंने जनता का समर्थन हासिल किया है। मैं बताना चाहता हूं कि लालटेन का युग जा चुका है, अभी LED का युग आ चुका है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे सेवानिवृत्त नौसेना के दिग्गज जो कतर में कुछ कंपनियों में काम कर रहे थे, उन्हें मौत की सजा दी गई। पीएम मोदी ने कतर के राष्ट्रपति से बात की और 2-3 दिनों के भीतर उनकी सजा को पलट दिया गया। वह सभी सकुशल भारत वापस आ गए। यह भारत की शक्ति है।
आरजेडी का बढ़ गया है अहंकार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इनका (RJD) अहंकार इस हद तक बढ़ जाता है कि कहते हैं हमारी सरकार बन जाएगी, तो PM मोदी को जेल में डाल देंगे। किसने मां का दूध पिया है, जो मोदी जी को जेल में डालेंगे।