Rajkummar Rao ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी? एक्टर ने उड़ रही अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
Rajkummar Rao: राजकुमार राव के साथ हुआ प्रैंक! प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर अभिनेता ने चुप्पी तोड़ बताया सच
Rajkummar Rao : नई दिल्ली। एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) इन दिनों खूब सुर्खियों में हैंा । इसका कारण उनके फिल्मी प्रोजेक्ट से ज्यादा लुक्स हैं, जिस कारण वह जबरदस्त तरीके से ट्रोल किए जा रहे हैं। एक्टर की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई, जिसमें उनका फेस और चिन कुछ अलग नजर आ रहे थे।
प्लास्टिक सर्जरी पर राजकुमार राव ने तोड़ी चुप्पी
वायरल हुई फोटो में राजकुमार राव का चेहरा पहले से मैच्योर नजर आ रहा था। उनकी ठुड्डी थोड़ी लंबी नजर आ रही थी। फोटो ने नेटिजन्स को हैरान कर दिया कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है। उनके नए लुक की तुलना ‘फाइटर’ के विलन ऋषभ साहनी से होने लगी। वहीं, कुछ ने एक्टर का फेस कंपेरिजन कुछ हॉलीवुड एक्टर्स से भी किया। अब ‘स्त्री’ एक्टर ने प्लास्टिक सर्जरी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
राजकुमार राव ने सर्जरी का बताया सच
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में राजकुमार राव ने कहा, ”अगर आपने मेरी एक वायरल तस्वीर देखी है, तो मैं आपको बता दू कि वह इंसान मेरी तरह बिल्कुल भी नहीं लग रहा है। यह सचमुच मेरे लिए मजेदार और फनी था क्योंकि मैं इस तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है। मुझे लगता है किसी ने शरारत की है।”
स्किन के लिए करवाए हैं फिलर्स
उन्होंने कहा, ”लोग प्लास्टिक सर्जरी जैसे बड़े शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन मैं कभी भी इन अफवाहों के घेरे में नहीं आया। मैंने 8 साल पहले ठोडी पर फिलर्स करवाया था क्योंकि मुझे कॉन्फिडेंट दिखना था। बस उतना ही।”
राजकुमार राव का वर्कफ्रंट
राजकुमार राव की झोली में डायरेक्टर शरण शर्मा की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ है। एक्टर की ये फिल्म जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ होगी। इसके अलावा वह तुषार हीरानंदानी की फिल्म ‘श्रीकांत’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह ब्लाइंड पर्सन के रोल में हैं। अब तक के आए इस फिल्म के वीडियो में राजकुमार को उनकी एक्टिंग के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं। इन दो फिल्मों के अलावा राजकुमार के पास ‘विद्या विक्की का वो वाला वीडियो’ भी है। इस मूवी में उनकी एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी होंगी।