Rajkot Game Zone : राजकोट गेम जोन मामले में नया अपडेट, पांचवा आरोपी पुलिस की हिरासत में

Rajkot Game Zone

Rajkot Game Zone : राजकोट गेम जोन मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने पांचवें आरोपी को में लिया है।

Rajkot Game Zone : राजकोट : गुजरात के राजकोट में हुए टीआरपी गेम जोन अग्निकांड मामले में पुलिस ने मामले के पांचवे आरोपी को हिरासत में लिया है। महेश राठौड़ नाम के पांचवें आरोपित को मंगलवार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ जारी है। पुलिस के मुताबिक महेश सोमवार को पकड़े गए आरोपी राहुल राठौड़ का चाचा है। महेश ही गेम जोन में वेल्डिंग कर रहा था, जिसकी चिंगारी से पूरा गेम जोन जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में 28 लोगों की मौत हो गई। महेश राठौड़ भी आग से झुलस गया था। उसका एक अस्पताल में इलाज कराया गया था।

माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद पुलिस उसको गिरफ्तार कर सकती है। पुलिस ने सोमवार शाम को घटना के मुख्य आरोपित धवल ठक्कर को राजस्थान के आबू रोड से पकड़ा था। वह अपने एक रिश्तेदार के घर पर छिपा हुआ था। धवल को मंगलवार सुबह राजकोट पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

तीन आरोपी हैं 14 दिन के लिए पुलिस की हिरासत में
इस मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों युवराजसिंह सोलंकी, नितिन जैन और राहुल राठौड़ को सोमवार को कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। इसके अलावा जिस भूमि पर टीआरपी गेम जोन बनाया गया था, उस भूमि के मालिक अशोक सिंह जाडेजा और किरीट सिंह जाडेजा को भी पुलिस जल्द ही हिरासत में ले सकती है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews