Rajinikanth ने छुए सीएम योगी के पैर, आज अयोध्या में करेंगे रामलला का दर्शन

Rajinikanth Jailer Promotion : सुपरस्टार रजनीकांत फिल्म जेलर के प्रमोशन को लेकर लखनऊ में हैं। शनिवार शाम Rajinikanth ने सीएम योगी से मुलाकात की। सीएम हाउस में रजनीकांत का स्वागत योगी ने किया। गाड़ी से उतरते ही रजनीकांत ने योगी के पैर छुए। रविवार यानी आज रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या जाएंगे। इसके साथ ही लखनऊ में सपा अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे।
इससे पहले शनिवार को ही रजनीकांत ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की। फिर दोपहर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ एक निजी मॉल में अपनी फिल्म जेलर देखी। रजनीकांत की दीवानगी का आलम यह था कि प्लासियो मॉल में बड़ी संख्या में उनके फैन पहुंचे। सीएम के सलाहकार अवनीश की अवस्थी पत्नी और लोकगायिका मालिनी अवस्थी के साथ फिल्म देखने पहुंचे। मॉल के अंदर-बाहर फैन की भारी संख्या को देखते हुए भारी सुरक्षा की गई थी।
डिप्टी सीएम बोले- बचपन से ही रजनीकांत का बहुत बड़ा फैन
करीब एक घंटे तक फिल्म देखने के बाद डिप्टी सीएम केशव मौर्य निकल गए। उन्होंने कहा, ”बहुत ही अच्छी फिल्म है। बचपन से रजनीकांत के बहुत बड़े फैन रहे हैं। ऐसे में उनके साथ फिल्म देखना काफी गौरव भरा पल रहा।
72 साल के रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ मचा रही धूम
72 साल के रजनीकांत की फिल्म जेलर मौजूदा समय शानदार कमाई कर रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने एक हफ्ते के अंदर करीब 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। पहले ही दिन फिल्म ने 48 करोड़ रुपए कमाए थे। रजनीकांत की मूवी 10 अगस्त को रिलीज हुई थी।