Mon. Oct 20th, 2025

Jailer के ऑडियो लॉन्च में पहुंचे रजनीकांत, 10 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

Jailer : रजनीकांत की फिल्म  Jailer  इस साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। बीती रात मेकर्स ने चेन्नई में एक भव्य ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां सुपरस्टार रजनीकांत ने ग्रैंड एंट्री ली। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। एक्टर को देख वहां पर मौजूद हजारों प्रशंसकों ने उन्हें चीयर करते हुए उनका जोरदार स्वागत किया।

वीडियो में रजनीकांत अंदर आते ही उन्होंने जेलर की टीम के सदस्यों को गले लगाया और डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार से भी मुलाकात की। बता दें, फिल्म जेलर नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित है और इस फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं। वीडियो में जैकी श्रॉफ भी दिखाई दे रहे हैं।

10 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
रजनीकांत की फिल्म जेलर इस साल 10 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में जैकी श्रॉफ, तमन्ना भाटिया, मोहनलाल, राम्या कृष्णन, प्रियंका अरुल मोहन, शिव राजकुमार योगी बाबू, वसंत रवि और विनायकन भी हैं। फिल्म में रजनीकांत एक जेलर के रोल में हैं जो एक मिशन पर हैं। इसके अलावा रजनीकांत फिल्म लाल सलाम में भी दिखाई देंगे। यह फिल्म रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत द्वारा निर्देशित है और इसमें विष्णु विशाल और विक्रांत भी होंगे।

About The Author