RAJASTHAN NEWS: ट्रेन में दम घुटने से यात्री की मौत, स्लीपर की भीड़ बनी मौत का कारण

RAJASTHAN NEWS: अवध असम एक्सप्रेस के स्लीपर में भीड़ के बीच फंसे युवक की दम घुटने से मौत हो गई। युवक अपनी पत्नी के साथ असम जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन में यात्रियों की भीड़ की वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत हुई, ट्रेन के हापुड़ पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

RAJASTHAN NEWS: ट्रेन के जनरल कोच की भीड़ जानलेवा बन गई। अवध असम एक्सप्रेस के स्लीपर में भीड़ के बीच फंसे युवक की दम घुटने से मौत हो गई। युवक अपनी पत्नी के साथ असम जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन में यात्रियों की भीड़ की वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत हुई, ट्रेन के हापुड़ पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

जीआरपी चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार ने बताया कि युवक की शिनाख्त राजस्थान के जोधपुर निवासी ललित कुमार पुरोहित के रूप में हुई है, जो कि अपनी पत्नी जग्गी के साथ अवध असम एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-4 में सवार होकर अपनी ससुराल असम के डिबरूगढ़ जा रहे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उनकी मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा।

मृतक की पत्नी के मुताबिक ललित को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.कोच में अधिक भीड़ बढ़ जाने के कारण उनको अधिक परेशानी होने लगी। ट्रेन के दिल्ली स्टेशन से निकलने के बाद सांस लेने में दिक्कत होने लगी और सीने में दर्द होना शुरू हो गया। इसके बाद दर्द बढ़ता गया, जिसके कारण ललित बेहोश होकर गिर गया। जिसके बाद इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी गई, सूचना के बाद हापुड़ स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी ने ललित कुमार को उतारकर अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami