Rajasthan News: ट्रक से टकराई पिकअप, हादसे में 4 की मौत, एक घायल

Rajasthan News: बिग्गा के पास सामने से आ रहे ट्रक से पिकअप टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थथे कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। मृतकों की पहचान काफी मस्कत के बाद हो सकी।
Rajasthan News: नेशनल हाईवे 11 पर गांव बिग्गा एवं स्वतलेरो के बीच में एक ट्रक एवं पिकअप की आमने सामने की भिड़ंत में पिकअप में सवार 4 लोगों की मौत हो गई और गंभीर एक घायल को बीकानेर रेफर किया गया है।
मौके पर ज्जपणो गांव सेवा समिति, गरीब सेवा संस्थान के कार्यकर्ता एम्बुलेस लेकर पहुंचे और पुलिस भी मौके पर पहुंची मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुस्वर पिकअप में सवार 5 व्यक्ति सोकर से किसी निजी कार्यक्रम में शरीक होकर लौट रहे थे। तभी बिग्गा के पास सामने से आ रहे ट्रक से उनकी पिकअप टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थथे कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। मृतकों की पहचान काफी मस्कत के बाद हो सकी।