Mon. Sep 15th, 2025

Rajasthan News: “किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार सामने आने पर जवाबदेही तय कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी” – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Rajasthan News: बैठक में यह भी साफ किया कि अब राजस्थान कैसे चलेगा, कैसे पीएम मोदी की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को फॉलो किया जाएगा और कैसे योजना बनाकर विकास योजनाओं पर काम होगा।

Rajasthan News: मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा ने अफसरों की पहली बैठक ली। सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई इस बैठक में सभी सीनियर आईएएस अफसरों को बुलाया गया, जिनमें मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, विशेष सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव और सभी संयुक्त सचिव शामिल थे। ब्यूरोक्रेसी के अफसरों के साथ हुई पहली बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विकास का रोडमैप तैयार कर उस पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी 25 साल का लक्ष्य बनाकर विकास का रोडमैप तैयार करें। इसी बैठक में यह भी साफ किया कि अब राजस्थान कैसे चलेगा, कैसे पीएम मोदी की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को फॉलो किया जाएगा और कैसे योजना बनाकर विकास योजनाओं पर काम होगा।

उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार सामने आने पर जवाबदेही तय कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी एवं भ्रष्टाचारियों का बचाव करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा। सरकारी कार्यालयों में आमजन के कार्य पूर्ण पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी संकल्प पत्र का विस्तृत अध्ययन करें। आमजन के उत्थान के लिए उनके सुझावों को आधार बनाकर इसे तैयार किया गया है। सीएम शर्मा ने कहा कि संकल्प पत्र में जनता से किए वादों को पूरा करना हमारी सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि यह आपके लिए नीति-निर्धारक के तौर पर कार्य करेगा।

हमें संकल्प पत्र को आधार बनाकर अगले 100 दिनों की प्रभावी कार्य-योजना तैयार कर आमजन को लाभान्वित करना है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी विभागाधिकारियों को अपने-अपने विभागों में 100 दिवसीय कार्य-योजना तैयार कर 10 दिनों में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

About The Author