Rajasthan News: कानूता गांव में भीषण सड़क हादसा, 5 पुलिसकर्मियों की एक साथ हुई मौत

Rajasthan News: हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर सुजानगढ़ के सदर थाना इलाके में कानूता गांव के पास हुआ. वहां एक ट्रक और जायलो कार के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। कार में सात पुलिसकर्मी सवार थे। हादसे में कार में सवार पांच पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई।

Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले के सुजानगढ़ थाना इलाके में आज कार और ट्रक में हुई भीषण भिड़ंत में पांच पुलिसकर्मियों की एक साथ मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतकों के शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे की सूचना के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। हादसे के शिकार हुए पुलिसकर्मी नागौर से झुंझुनूं चुनाव ड्यूटी में जा रहे थे। इसी दौरान वे बीच रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।

पुलिस के अनुसार हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर सुजानगढ़ के सदर थाना इलाके में कानूता गांव के पास हुआ. वहां एक ट्रक और जायलो कार के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। कार में सात पुलिसकर्मी सवार थे. हादसे में कार में सवार पांच पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। मारे गए पुलिसकर्मियों में चार नागौर जिले के खींवसर थाने के और एक जायल थाने का था। वहीं एक पुलिसकर्मी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों वाहनों के बीच भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी की कार कबाड़ में तब्दील हो गई। हादसे में पुलिस का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रह रहा है लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami