Wed. Jul 2nd, 2025

Rajasthan News: गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

बीकानेर: खारा स्थित औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों में आग लगने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार आग पहले एक गत्ता फैक्ट्री में लगी,आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटों को दूर से ही देखा जा सकता था। आग की लपटों ने पास स्थित एक दाल मिल सहित एक अन्य फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया। फिरहाल अभी आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है।

लाखों का हुआ नुकसान –

आग की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की सात दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर पहुंची जामसर पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को खाली करवाया है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्रियों में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। जामसर एसएचओ इन्द्र कुमार ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी गई। फिलहाल आग को बुझाने के प्रयास जारी हैं।

आसपास के इलाके को करवाया गया खाली –

आग लगने के बाद आसपास के इलाके को खाली करवाया है। एसएचओ ने बताया कि गनीमत रही कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया आग शार्ट सर्किट के चलते लगी है। आग की इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

About The Author