Mon. Jul 21st, 2025

Rajasthan News: भजनलाल शर्मा ने ली सीएम पद की शपथ, जानिए आज का दिन शर्मा के लिए क्यू है खास

Rajasthan News: राजधानी जयपुर में राजस्थान की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन अल्बर्ट हॉल के सामने किया गया जहां सीएम के अलावा राज्य के दो उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी एवं प्रेमचंद बैरवा ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली।

Rajasthan News: बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले लिया है। राजधानी जयपुर में राजस्थान की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन अल्बर्ट हॉल के सामने किया गया जहां सीएम के अलावा राज्य के दो उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी एवं प्रेमचंद बैरवा ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। तीनों नेताओं को राज्यपाल कलराज मिश्र ने शपथ दिलवाई। मालूम हो कि भजनलाल शर्मा के लिए आज का दिन खास है जहां शपथ लेने के साथ ही आज ही उनका जन्मदिन है।

वहीं शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री सहित कुल 15 केंद्रीय मंत्री और 11 सीएम सहित प्रदेश बीजेपी के कई अन्य बड़े नेता शामिल रहे। बता दें शपथ से पहले भजनलाल शर्मा ने सुबह गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए और इसके बाद उन्होंने अपने माता-पिता के चरण धोकर उनका आशीर्वाद भी लिया।

About The Author