Rajasthan News: करंट लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, एक दूसरे को बचाने के चक्कर में हुआ बड़ा हादसा

Rajasthan News: सलूंबर जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां करंट की चपेट में आने से एक परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में ओंकार मीणा (68), उनकी पत्नी भंवरी देवी (65) पुत्र देवीलाल (25) और पुत्री मांगी देवी (22) शामिल है।
Rajasthan News:राजस्थान के उदयपुर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, यहां घर में करंट लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के बाद घर में करंट फैल गया था, इस दौरान दंपति, बेटा और बेटी चारों इसकी चपेट में आ गए।
थानाधिकारी प्रवीण सिंह के अनुसार डिकिया ग्राम पंचायत में एक मकान के दरवाजे में करंट आने से एक दूसरे को बचाने के चक्कर में दंपत्ति और उनके पुत्र और पुत्री की मौत हो गई। हादसे के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्युत लाइन में फॉल्ट के बाद मकान के दरवाजे में करंट आ गया। परिवार का मुखिया ओंकार मीणा सबसे पहले करंट की चपेट में आया। जिसके बाद उसे बचाने के पत्नी, पुत्र और पुत्री भी करंट की चपेट में आ गए। जिनसे उनकी मौत मौके पर ही हो गई। हादसे के बाद परिवार में ओंकार मीणा पुत्रवधू और पोती ही बची है।