Rajasthan Kota Suicide: कोटा में छत्तीसगढ़ के एक छात्र ने दी जान, JEE की कर रहा था तैयारी
Rajasthan Kota Suicide: छत्तीसगढ़ के एक छात्र ने कोटा में पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। बताया जाता है कि छात्र JEE की तैयारी कर रहा था।
राजस्थान के कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का सिलसिला थमन का नाम नहीं ले रहा है। इंजीनियरिंग और मेडिकल कोचिंग का हब कहलाने वाले कोटा से एक और खबर निकलकर सामने आ रही है। जहाँ JEE की तैयारी कर रहे एक छात्र ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। साल का चौथा मामला है जब कोटा में किसी छात्र ने आत्महत्या की है। बताया जाता है कि छात्र छत्तीसगढ़ का रहने वाला था और कोटा में JEE की तैयारी कर रहा था। सुबह जब घरवालों ने फ़ोन किया और छात्र ने फ़ोन नहीं उठाया था परिजनों ने हॉस्टल वार्डन को फ़ोन किया। जिसके बाद वार्डन ने कमरे में जाकर चेक किया था छात्र का शव पंखे से लटका हुआ पाया गया। छात्र का नाम शुभ कुमार चौधरी बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक छात्र इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था और 2 साल से कोटा में ही रह रहा था। जेईई मेन के नतीजों की घोषणा हाल ही में हुई है। माना जा रहा है कि परीक्षा में कम परसेंटेज आने के कारण उसने यह कदम उठाया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। साथ ही पुलिस द्वारा मृतक छात्र के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद ही मृतक छात्र का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही पुलिस, छात्र के कमरे की भी छानबीन कर रही है। बता दें कि कोटा में सुसाइड का यह इस साल का चौथा मामला है। इससे पहले जनवरी में कोटा में 3 छात्रों के सुसाइड के मामले सामने आ चुके हैं।

