Wed. Jul 2nd, 2025

राजस्थान को मिला ‘बेस्ट कल्चरल टूरिज्म डेस्टिनेशन ऑफ द इयर’ का अवार्ड

राजस्थान के पर्यटन विभाग को बेंगलुरु (कर्नाटक) में आयोजित हुए इंडिया इंटरनैशनल ट्रैवल मार्ट समारोह में ‘बेस्ट कल्चरल टूरिज़्म डेस्टिनेशन ऑफ द इयर’ के अवॉर्ड से नवाजा गया है। राजस्थान के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि समारोह में राज्य के पर्यटन दल ने सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र में उठाए गए कदमों और नई योजनाओं से जुड़ी जानकारी दी थी।

इंडिया इंटरनेशनल ट्रैवल मार्ट बेंगलुरु में आयोजित इस समारोह में पर्यटन विभाग की तरफ से अतिरिक्त निदेश आनंद कुमार त्रिपाठी ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। इस आयोजन में राजस्थान पर्यटन के पवेलियन में राज्य की 14 ट्रैवल एजेंसीज और होटलियर्स ने भाग लिया। राजस्थान पर्यटन दल ने एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से राज्य सरकार के पर्यटन क्षेत्र में उठाए गए कदमों, नवीन योजनाओं की जानकारी और पर्यटन प्रचार फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही पवेलियन में पधारे स्थानीय ट्रैवल एजेंटों और आमजन को राजस्थान के पर्यटन स्थलों के संबंध में डिटेल जानकारी दी गई।

इंडिया इंटरनेशनल ट्रेवल मार्ट बेंगलुरु में राजस्थान पर्यटन के पवेलियन में मुख्य अतिथि कर्नाटक सरकार के कानून और संसदीय कार्य मंत्री एच. के. पाटिल का पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक आनंद कुमार त्रिपाठी ने स्वागत किया। इस दौरान राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author