Rajasthan Fire News : 24 घंटे में देश में हुई तीसरी आगजनी, लोगों ने छत के रास्ते से कूदकर बचाई जान

Rajasthan Fire News : राजस्थान के बारां के अल हयात होटल में सिलेंडर का पाइप लीक होने से आग लग गई। बता दें कि ये पिछले 24 घंटे में आगजनी की तीसरी घटना है।
Rajasthan Fire News : बारां : देश की राजधानी दिल्ली और राजकोट के बाद अब राजस्थान से एक और आगजनी की खबर सामने आई है। जिसमें राजस्थान के बारां शहर के गाड़ी अड्डे में स्थित अल हयात होटल में भीषण आग लग गई। बताया जाता है कि इस घटना में दो मंजिला रेस्टोरेंट के नीचे वाला फ्लोर पूरी तरह आग से घिर गया। इस दौरान ऊपर वाले मंजिल में खाना खाने बैठे कुछ महिला और पुरुषों ने छत के रास्ते पड़ोस की छत पर कूदकर अपनी जान बचाई। घटना से होटल की पहली मंजिल पूरी तरह जलकर खाक हो गई। वहीं, दूसरी मंजिल में रखा फर्नीचर को नुकसान पहुंचा है।
इलाके में फैली सनसनी
घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही हड़कंप मच गया। शहर के व्यवस्तम बाजार में हुई इस घटना से आस-पास के लोगों में सनसनी फैल गई। रेस्टोरेंट के भीतर गैस सिलेंडर, तेल और अन्य ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते स्थानीय लोग भी दूर भाग गए। बताया जा रहा है कि खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर का पाइप लीक होने से आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे रेस्टोरेंट को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, घटना की सूचना पाकर नगर परिषद की दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
गैस लीक होने से लगी आग
अग्निशमन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि गैस सिलेंडर की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है। इस दौरान आग लगने के चलते मांगरोल रोड पर भी रास्ता जाम हो गया। जाम लगने की वजह से दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना अधिकारी रामविलास मीणा भी मौके पर पहुंचे और लोगों को हटाकर जाम खुलवाया।