Tue. Jul 1st, 2025

Rajasthan Election 2023: मतों की गिनती से पहले EVM की कंट्रोल यूनिट गायब, दर्ज कराई गयी केस

Rajasthan Election 2023: राजस्‍थान में निर्वाचन विभाग मतगणना की तैयारियों को अंतिम देने में जुटा है। इस बीच राजस्‍थान के जोधपुर में ईवीएम की कंट्रोल यूनिट के गुम होने का मामला सामने आया है।

Rajasthan Election 2023: पांच राज्‍यों राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, मिजोरम व तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में मतों की गिनती 3 दिसंबर को की गई जाएगी। राजस्‍थान में निर्वाचन विभाग मतगणना की तैयारियों को अंतिम देने में जुटा है। इस बीच राजस्‍थान के जोधपुर में ईवीएम की कंट्रोल यूनिट के गुम होने का मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि, सेक्टर ऑफिसर की ड्यूटी संभाल रहे पॉलिटेक्निक कॉलेज के शिक्षक पंकज जाखड़ ने जोधपुर के उदय मंदिर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि जोधपुर शहर में विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान के दिन जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी सर्कल से एसपीएस स्कूल के बूथ एरिया के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रवक्ता पंकज जाखड़ को सेक्टर ऑफिसर के साथ मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात किया गया था। मजिस्ट्रेट के वाहन में 4 ईवीएम मशीनें रखी गई थी, जिसमें कंट्रोल यूनिट, वीवीपेट और बैलेट यूनिट शामिल थी। ये सभी रिजर्व थीं। मतलब कि विधानसभा चुनाव के दौरान किसी सेंटर पर ईवीएम मशीन खराब होने पर मतदान बाधित ना हो इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से सेक्टर ऑफिसर के वाहन में चार अतिरिक्त ईवीएम (EVM) मशीन रखी जाती है।

मतदान खत्म होने के बाद रात को जब पॉलिटेक्निक कॉलेज में ईवीएम जमा हो रही थीं तब सेक्टर ऑफिसर के वाहन से एक कंट्रोल यूनिट गायब होने की जानकारी मिली। काफी ढूंढने के बाद भी कंट्रोल यूनिट नहीं मिली। इसकी जानकारी चुनाव आयोग को दी गई। आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी जोधपुर ने 26 नवंबर को पॉलिटेक्निक कॉलेज के शिक्षक पंकज जाखड़ को सस्पेंड कर दिया। साथ ​ही ड्यूटी कर रहे होमगार्ड की सेवाओं को समाप्त किया गया है।

जोधपुर में गायब हुई ईवीएम कंट्रोल यूनिट अनपोल्ड (बिना वोट की हुई) थी, यानी इसमें वोट कास्ट नहीं हुए थे, वरना विधानसभा क्षेत्र के उस एरिया में दोबारा पोलिंग करवानी पड़ती। जोधपुर में ईवीएम की यह कंट्रोल यूनिट गायब होने के मामले को चुनाव आयोग ने बेहद गंभीरता से लिया है।

About The Author