Sat. May 3rd, 2025

Rajasthan Election 2023: मतदान के बाद वसुन्धरा राजे सिंधिया ने किया सवाल- कांग्रेस ने कौन से वादे किए पूरे?

Rajasthan Election 2023: राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, सांसद दीया कुमारी समेत कई दिग्गज नेता शामिल है। वोट डालने के बाद पूर्व सीएम राजे और सांसद दीया कुमारी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए सवाल किया है कि कांग्रेस ने कौन से वादे पूर किए?

Rajasthan Election 2023: आज राजस्थान के विधान सभा चुनाव का मतदान किया जा रहा है। भाजपा के दिग्गज नेताओं ने सुबह-सुबह ही मतदान कर दिया है। राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, सांसद दीया कुमारी समेत कई दिग्गज नेता शामिल है। वोट डालने के बाद पूर्व सीएम राजे और सांसद दीया कुमारी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए सवाल किया है कि कांग्रेस ने कौन से वादे पूर किए?

वसुन्धरा राजे ने झालावाड़ जिले की झालरापाटन विधानसभा सीट पर मतदान के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस ने कौन से वादे पूरे किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने जो भी वादे किए वह पूरे किए हैं। राम मंदिर जैसे महत्वपूर्व मुद्दों को बीजेपी ने हल किया है। जबकि कांग्रेस अपने वादों से मुकर गई। राजे ने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार ने 5 साल में थोथी घोषणाएं की।

साथ ही राजसमंद सांसद और विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी ने मतदान के बाद लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की साथ ही उन्होंने कांग्रेस की सरकार रिपीट होने के दावों को खारिज कर दिया है।

About The Author