Wed. Oct 15th, 2025

Rajasthan Accident : MP से लौट रही बारात का राजस्थान में हादसा, 9 लोगों की मौत

Rajasthan Accident :

Rajasthan Accident : मध्यप्रदेश से लौट रही एक बस की राजस्थान में एक ट्रक से टक्कर हो गई। जिसके बाद इस हादसे में नौ बारातियों की मौत हो गई है।

Rajasthan Accident : झालावाड़ : राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। हादसे में 9 बरातियों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर घायल है। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद वैन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर घायल हो अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक हादसे में जिन लोगों की जान चली गई, वे मध्य प्रदेश से आ रहे थे।

शादी समारोह से लौट रहे थे सभी
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा आज सुबह जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे का शिकार हुए लोग मध्यप्रदेश के डूंगरी से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर डुगरगांव लौट रहे थे। इस दौरान एनएच 52 पर पचोला पास ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बस के भी परखच्चे से उड़ गए और उसमें सवार 9 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक भी गंभीर घायल हो गया जिसका उपचार जारी है।

ट्रक चालक को लिया हिरासत में
मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और ट्रक को भी जब्त कर घाटोली थाने में खड़ा किया गया है। हादसे का कारण वाहनों की तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है। फिलहाल अकलेरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About The Author