Tue. Jul 1st, 2025

Rajasthan Accident News : राजस्थान भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में सात लोगों की हुई मौत

Rajasthan Accident News

Rajasthan Accident News : राजस्थान के जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर हुए एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जिसमें एक बस और ट्रक की आपस में ज़ोरदार टक्कर हो गई।

Rajasthan Accident News : भरतपुर : राजस्थान के भरतपुर जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कुल सात लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि यह हादसा भरतपुर के नेशनल हाइवे पर हुआ है। इस हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा है। साथ ही 13 लोग घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मृतकों में चार महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा 8 से अधिक लोगों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। हलैना थाना इंचार्ज बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि हादसा आज यानी शुक्रवार की दोपर 1ः30 हुआ है।

खबर है कि घटना के बाद से ही ड्राइवर मौके से फरार है तो कंडक्टर भी बुरी तरह से जख्मी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और कंडक्टर को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घायलों का इलाज जारी
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को हलैना अस्पताल में भर्ती करवाया। मगर 13 में से 8 यात्रियों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार ज्यादातर घायल यात्रियों को सिर में चोट आई है और उनका इलाज चल रहा है। इन घायलों में एक 2 साल छोटा बच्चा भी शामिल है।

शवों को लिया कब्ज़े में
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस जयपुर-आगरा हाईवे से गुजर रही थी। हाईवे पर एक ट्रक खड़ा था, लेकिन तेज स्पीड में आ रही बस अचानक से ट्रक में घुस गई। हादसा राजस्थान के भरतपुर में हलैना के पास हुआ।

About The Author