Rajasthan Accident News : बोलेरो और स्कॉर्पियो की आपस में हुई भिड़ंत, ओवरटेक करने में हुआ हादसा
Rajasthan Accident News : राजस्थान में एक बोलेरा और स्कॉर्पियो की आपस में हुई भिड़ंत में चार लोगों की हुई मौत हो गई। बताया जाता है कि ओवरटेक करने के चक्कर में ये हादसा हुआ है।
Rajasthan Accident News : जयपुर : जयपुर के जमवारामगढ़ में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां एक बोलेरो और स्कॉर्पियो की आपस में भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में 4 लोगों के मौत की खबर आई है, जबकि 9 लोग घायल हो गए है। घायलों को CHC आंधी में भर्ती करवाया गया है। वहीं, तीन गंभीर घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ASI सुरेन्द्र ने बताया कि मृतकों में चंद्र प्रकाश (40) पुत्र बद्री नारायण गुर्जर, रामदयाल(25) पुत्र शिवदयाल गुर्जर, सरदार (50) पुत्र अर्जुन गुर्जर निवासी बरोली हैं। वहीं, चौथे मृतक की पहचान नरेन्द्र पुत्र पूरण के रूप में हुई है।