Sat. Jul 5th, 2025

Chhattisgarh News : नए सीएम हाउस राज भवन का लोकार्पण दो-तीन माह में, अजीब दास्तां हैं ये ….!

Chhattisgarh News :

Chhattisgarh News :

Chhattisgarh News : 600 एकड़ में राजभवन, सीएम हाउस, मंत्रियों के बंगले और आला अधिकारियों के बंगले बनकर तैयार हैं

Chhattisgarh News : अजीब दास्तां है ये जहां से शुरू ….! नवा रायपुर में भाजपा Chhattisgarh News शासन काल में 600 से अधिक एकड़ पर राज भवन सीएम हाउस, मंत्रियों के बंगले एवं आला अधिकारियों के बंगले बनाने बाकायदा शिलान्यास हुआ। निर्माण कार्य कांग्रेस शासन में चला। जो कतिपय कारणों से लंबा चला। अब राज भवन को छोड़ दें सीएम हाउस, मंत्रियों, अधिकारियों के बंगले बनकर तैयार है ; कुछ माह में राज भवन का निर्माण पूरा हो जाएगा। माना जा रहा है कि अगले दो-तीन माह में लोकार्पण हो जाएगा। पर कांग्रेस सरकार जा चुकी है और शिलान्यास करने वाली भाजपा सरकार वापस आ गई है।

नवा रायपुर में उक्त प्रोजेक्ट पूरा होने की ओर है। जो शानदार बताया जा रहा है। 7 एकड़ में सीएम हाउस बना है। साथ ही मंत्रियों के 12 बंगले एवं आला अधिकारियों के 34 बंगले लगभग बनकर तैयार है। राज भवन का निर्माण कार्य अधूरा है। जिसे युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है। शायद जनवरी-फरवरी की किसी तिथि पर लोकार्पण हो।

बहरहाल उक्त प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने वाली रमन सरकार ने तब नहीं सोचा था। कि सन 2018 में वापसी नहीं होगी। जबकि निर्माण पूर्ण कराने वाली कांग्रेस सरकार ने भी नहीं सोचा था। कि वापसी नहीं होगी यानी दोनों ने क्रमशः सन 2018, 2023 में जो सोचा वह नहीं हुआ। अब यह अजीब संयोग या दास्तां हैं कि योजना का शिलान्यास करने वाली रमन सरकार वापस आ गई है। और लोकार्पण कार्य उन्हीं के कार्यकाल में होगा यह तय हैं

(लेखक डा. विजय )

About The Author