Raipur Traffic Alert : आज शाम से 11 चौराहों से शहर में भारी वाहनों को नो एंट्री, ये मार्ग रहेंगे बंद

Raipur Traffic Alert : गणेश प्रतिमा विसर्जन झांकी देखने वालों के लिए पांच पार्किंग स्थल ।
Raipur Traffic Alert : रायपुर. शहर में गणेश प्रतिमा-झांकी विसर्जन जुलूस शनिवार शाम से शुरू हो जाएगा। Raipur Traffic Alert इसके लिए पुलिस ने रूट तय कर दिया है। साथ ही इस दौरान भारी और मध्यम वाहनों की 11 चौक-चौराहों से शहर में एंट्री 1 अक्टूबर की सुबह तक बंद रहेगी। इसके अलावा 5 प्रमुख मार्गों को डायवर्ट किया गया है। आम दर्शनार्थियों के लिए 5 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है।
ये है जुलूस का रूट
सभी जगह से आने वाली गणेश प्रतिमा व झांकियां विसर्जन जुलूस के रूप में राठौर चौक में एकत्र होंगी। इसके बाद एमजी रोड-शारदा चौक-जयस्तंभ चौक-मालवीय रोड-चिकनी मंदिर-कोतवाली चौक-सदर बाजार-सद्दाणी चौक- सत्तीबाजार-कंकाली तालाब- पुरानी बस्ती थाना के सामने सेे होकर लाखेनगर चौक-सुंदरनगर-रायपुरा चौक होकर महादेव घाट होते हुए खारून नदी के विसर्जन स्थल पर जाएंगी। विसर्जन के बाद वाहनों की वापसी महादेव घाट तिराहा से एनीकट मार्ग- भाठागांव- भाठागांव चौक-रिंग रोड-1 होते निकलेगी।
ये मार्ग रहेंगे बंद
शनिवार-रविवार को विसर्जन कार्यक्रम के दौरान सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों का आवागमन रायपुरा चौक से महादेव घाट-अमलेश्वर नदी पुल तक बंद रहेग। अमलेश्वर से रायपुर की ओर आने वालों को अमलेश्वर-कुम्हारी-टाटीबंध होकर अथवा खुड़मुड़ा-भाठागांव- भाठागांव चौक होकर आना-जाना कर सकते हैं।
सुरक्षा में तैनात रहेगे 600 जवान
एएसपी शहर लखन पटले के मुताबिक विसर्जन जुलूस के दौरान कानून व्यवस्था के लिए 600 से अधिक पुलिस जवान अलग-अलग जगह तैनात रहेंगे। 20 राजपत्रित अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। सिविल ड्रेस में पुलिस जवान बदमाशों और अपराधिक प्रवृत्ति वालों पर नजर रखेंगे।
भारी वाहनों की यहांसे एंट्री रहेगी बंद
टाटीबंध चौक, भनपुरी तिराहा, रायपुरा चौक, पचपेड़ीनाका चौक, संतोषी नगर चौक, महासमुंद बेरियर, विधानसभा रोड-वीआईपी तिराहा, कांशीराम नगर चौक, भाठागांव चौक, रिंग रोड-1 से शहर की ओर आने वाले समस्त प्रवेश मार्ग, रिंग रोड -2 से शहर की ओर आने वाले सभी प्रवेश मार्ग।
श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग
- सिविल लाइन, बैरन बाजार, कटोरा तालाब, शांति नगर, शंकर नगर और तेलीबांधा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मल्टीलेवल पार्किंग कलेक्ट्रेट परिसर, शास्त्री बाजार पार्किंग, सुभाष स्टेडियम के सामने पार्किंग स्थल और ग्रास मेमोरियल ग्राउंड में अपने वाहन खड़ी कर सकेंगे।
- साइंस कॉलेज, चौबे कॉलोनी, आमापारा, लाखेनगर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए आजाद चौक के पास, तात्यापारा, लाखेनगर चौक के पास हिंद स्पोर्टिंग मैदान पर पार्किंग व्यवस्था होगी।
- टिकरापारा की ओर आने वाले वाहनों के लिए बुढेश्वर चौक के पास गांधी मैदान, स्पोर्ट कॉम्पलेक्स मैदान, श्याम टॉकीज के बगल में पार्किंग स्थल रहेगा।
- रेलवे स्टेशन, फाफाडीह चौक, देवेन्द्र नगर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए एमजी रोड की गली नंबर-1, 2, 3, 4, सिंधी बाजार के पास अपने वाहन खड़ी कर सकेंगे।
- पंडरी, राजातालाब, मोवा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मल्टीलेवल पार्किग कलेक्ट्रेट परिसर और शहीद स्मारक भवन के पास वाहन खड़ी कर सकेंगे।