Tue. Jul 22nd, 2025

Raipur Road Accident: ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से ठोकर मारी, चालक की मौत

Raipur Road Accident:

Raipur Road Accident: आमानाका पुलिस ने बताया है कि अज्ञात ट्रक के चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।

Raipur Road Accident रायपुर। शुक्रवार 7 जून को सुबह टाटीबंध सिलतरा के मध्य नए बायपास रोड पर एक तेज रफ्तार आइचर] ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

आमानाका पुलिस ने बताया है कि अज्ञात ट्रक के चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। सीसीटीवी के आधार पर फरार अज्ञात चालक व ट्रक का पता लगाया जा रहा है। हादसा सुबह 11:00 बजे हुआ। जब ट्रैक्टर चालक त्रिलोक चक्रधारी नई बायपास रोड से ट्रैक्टर लेकर जा रहा था, तब पीछे तेज रफ्तार से आ रही आइचर ट्रक चालक ने अनियंत्रित तरीके से वाहन चलाते हुए जोरदार ठोकर मारी।

त्रिलोक नया ट्रैक्टर लेकर मुंगेली सेम ग्लोबल शो रूम हेतु निकला था। वहां उसे नए ट्रैक्टर की डिलीवरी देनी थी। पर तेंदुआ गांव के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। त्रिलोक के नीचे गिरने पर सिर पर घातक चोट लगी। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। गौरतलब हो कि टाटीबंध-सिलतरा,भनपुरी, उरला रोड पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। ज्यादातर दुर्घटना लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन दौड़ना, ओवरटेक करना, नियमों का पालन नहीं करने से होती है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author