Wed. Jul 2nd, 2025

Raipur Police: लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस की सख्ती, 46 लाख की रकम के साथ 2 गिरफ्तार

Raipur Police:

Raipur Police:

Raipur Police: लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने और आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस प्रशासन इन दिनों शहर के विभिन्न चौराहों और बाहरी मार्गों पर सघन जांच कर रही है।

Raipur Police: लोकसभा चुनाव हेतु अधिसूचना जारी होने, आचार संहिता लग जाने के बाद से पुलिस प्रशासन इन दिनों शहर के विभिन्न चौक चौराहाें, आउटरों बाहर जाने वाले मार्गों पर सघन जांच कर रही है, इस क्रम में मंदिर हसौद एवं कोतवाली पुलिस ने 46 लाख की राशि जब्त कर आयकर विभाग को सौंप दी है।

नियमित जांच के क्रम में शहर के व्यस्त इलाके सदर बाजार स्थित प्रसिद्ध अंबा देवी मंदिर तिराहे के पास पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी। बताया जा रहा है कि पुलिस को अचानक जांच में भिडा देख एक दुपहिया चालक घबराहट से भागने पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने घेरा बंदी कर मोटरसायकल चालक को पकड़ लिया। उसकी बाइक की डिक्की में 40 लाख नगद रखे थे। प्रारंभिक पूछताछ में युवक रकम के बारे में कुछ बता नही पाया न ही किसी तरह के दस्तावेज दिखाए। वैध दस्तावेज के अभाव में पुलिस ने रकम जब्त कर आयकर विभाग को सूचित किया। शहर के अन्य चौक- चौराहाें पर भी जांच जारी है।

आउटरों में भी बाकायदा जांच की जा रही है। रायपुर से बाहर आने- जाने वाले तमाम मार्गो, पूरक मार्गो पर पुलिस जांच कर रही है। इस क्रम में मंदिरहसौद पुलिस ने टोल नाका के पास एक युवक को पकड़ा। जिसके पास 6 लाख 78 हजार रुपए डिक्की में मिले। युवक इस पैसे के बारे में कुछ नही बता पाया न ही वैध दस्तावेज दिखाया, लिहाजा पुलिस ने रकम जब्त कर ली है और आयकर विभाग को सूचित कर दिया है। यहां बता देना उचित होगा कि पुलिस प्रशासन ने आचार संहिता लगने के पूर्व बकायदा घोषणा की थी कि चुनाव के समय अधिक रकम लेकर आने-जाने वाले बकायदा दस्तावेज लेकर चले। ताकि रकम की वैधता साबित हो अन्यथा जब्ती बनाकर कोर्ट में मामला पेश किया जाएगा। खासकर व्यापारिक संगठनों को निर्देश दिया था कि वे दस्तावेज जरूर रखे। दरअसल व्यापार की आड़ में चुनाव काल में कुछ लोग बड़ी रकम इधर-उधर करते हैं। जिस पर रोक हेतु उक्त व्यवस्था बनाई गई हैं।

(लेखक डा. विजय )

About The Author