Thu. Jul 3rd, 2025

मरीज़ों की बढ़ती संख्या के चलते अस्पताल ने बढ़ाई काउंटरों की संख्या

Raipur News :

Raipur News : मरीजों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए अंबेडकर अस्पताल में कुछ सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। ओपीडी काउंटर की संख्या 3 से बढ़ाकर 4 और दवा काउंटर की संख्या 3 से बढ़ाकर 6 कर दी गई है।

Raipur News रायपुर। अंबेडकर अस्पताल में मरीजों को हो रही असुविधा को मददेनजर रखते हुए कुछ सुविधाएं बढ़ाई गई है। ओपीडी काउंटर संख्या 3 से बढ़ाकर 4 एवं दवा काउंटर 3 से बढ़ाकर 6 कर दिया गया है। इससे भीड़ व्यवस्थित होने लगी है।

मेकाहारा में जल्द ही टोकन सिस्टम लागू होगा

मुख्य ओपीडी के अलावा कार्डियोलॉजी, कैंसर विभाग व बुजुर्गों के लिए जिरियाट्रिक ओपीडी में पंजीयन सुविधा दी जाने लगी है। जिसमें मुख्य ओपीडी पर दबाव घटा है। दावा किया जाता है कि अस्पताल में रोजाना 2 हजार से लेकर ढाई हजार मरीज पहुंचते हैं। 1256 बिस्तर हैं। ग्राउंड फ्लोर स्थित ओपीडी में दर्जन भर विभागों के लिए पर्ची कटती है। आयुष्मान भारत योजना का लाभ यहां मरीज उठा रहें है। परंतु टोकन सिस्टम न होने से भीड़ विभागों में टूट पड़ती है। उधर बिलासपुर सिम्स में टोकन सिस्टम से व्यवस्था ज्यादा सुचारू है। साथ ही मरीज परेशान होने से बचते हैं। टोकन संख्या देख वे अन्य कार्य अपना नंबर आने के पूर्व कर लेते हैं। हालांकि अधीक्षक का कहना है कि प्रयास किया जा रहा कि टोकन सिस्टम जल्द लागू करें।

उधर एडवांस कार्डियक इंस्टीयूट में कार्डियोलॉजी व कार्डियक सर्जरी के मरीजों के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाया गया है। पुराने ऑडिटोरियम मर्चुरी से पहले सीनियर सिटीजन का इलाज हो रहा है। कुछ विभागों की ओपीडी के पास मिनी दवा स्टोर होने से मरीजों को सुविधा हो रही है। वे जरूरत पड़ने पर दवा की खुराक लेने या दवा के बारे में अन्य जानकारी दवा के साथ डॉक्टर के पास जाकर जानकारी ले सकते हैं।

(लेखक डा. विजय)

About The Author