Raipur News: रायपुर नगर निगम परिसीमन, दावा-आपत्ति हेतु आज आखिरी दिन

Raipur News: रायपुर नगर निगम चुनाव के पहले तमाम 70 वार्डो का नए सिरे से परिसीमन कर दिया गया है। दावा-आपत्ति दर्ज कराने का आज 31 जुलाई बुधवार को अंतिम अवसर है।
Raipur News रायपुर। रायपुर नगर निगम चुनाव के पहले तमाम 70 वार्डो का नए सिरे से परिसीमन कर दिया गया है। दावा-आपत्ति दर्ज कराने का आज 31 जुलाई बुधवार को अंतिम अवसर है। इच्छुक जन जिलाधीश परिसर पहुंच उनके कार्यालय में लिखित में दावा-आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि परिसीमन पर कांग्रेस ने मोर्चा खोलते हुए आबादी आधार पर कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। वही पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड का नाम बदले जाने पर 100 से अधिक संबंधित वार्ड वासियों (नागरिकों) ने जिलाधीश व नगर निगम आयुक्त कार्यालय में आपत्ति दर्ज कर दी है।
महापौर एजाज ढेबर निगम सभापति प्रमोद दुबे ने कहा है कि आबादी के अनुपात को आधार बनाकर परिसीमन किया गया है,तो सभी वार्डों में उक्त तीनों साल (2014, 2019,2024) केवल 500 से 600 और 1200 के अनुपात में अंतर आया था। पिछले बार जब परिसीमन में सदर बाजार वार्ड का नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद वार्ड किया गया था,उस समय उसका विरोध हुआ था। जिसके बाद दोनों नाम जोड़ दिया गया लेकिन अभी पिछले 40 सालों से पंडित रविशंकर शुक्ल के नाम को बदलकर लाल बहादुर शास्त्री वार्ड कर दिया गया है,इसका प्रबल विरोध किया जाएगा। उधर सिविल लाइंस वार्ड सीमा, पुरानी बस्ती के महंत लक्ष्मी नारायण वार्ड, वामन राव लाखे वार्ड,मदर टेरेसा वार्ड, टिकरापारा वार्ड आदि पर भी आपत्ति दर्ज होने की संभावना है। गौरतलब हो कि इधर नगर निगम ने परिसीमन पर कोई स्टे ने ले आए इसलिए परिसीमन जारी होते ही तुरंत हाई कोर्ट में केविएट दायर कर दिया था।