शहर के इन हिस्सों में जलापूर्ति रहेगी प्रभावित,15 मई की शाम नहीं आएगा पानी

Raipur News: भाटागांव स्थित फिल्टर प्लांट में पाइपलाइन में इंटर कनेक्शन कार्य किए जाने की वजह से 15 मई की शाम को शहर के कुछ हिस्सों में जलप्रदाय नही हो पाएगा।
Raipur News रायपुर। भाटागांव स्थित फिल्टर प्लांट में पाइपलाइन में इंटर कनेक्शन कार्य किए जाने की वजह से 15 मई की शाम को शहर के कुछ हिस्सों में जलप्रदाय नही हो पाएगा। हालांकि, 16 मई की सुबह से नियमित तौर पर पानी मिलना शुरू हो जाएगा।
फिल्टर प्लांट के प्रभारी अभियंता ने बताया है कि प्लांट में 47.5 एमएलडी रॉ वॉटर पाइप को न्यू 80 एमएलडी रॉ वॉटर पाइपलाइन में इंटर कनेक्शन कार्य किया जाना है। इसी वजह से 15 मई की शाम जलप्रदाय प्रभावित रहेगा। निगम के पुराने प्लाट 47.5 एमएलडी के रॉ वॉटर पाइपलाइन का 1000 एमएस व्यास के न्यू 80 एमएलडी के रॉ वाटर पाइप लाइन से इंटर कनेक्शन का काम चलेगा। इसके चलते 10 घंटे शटडाउन 15 मई को किया जाएगा। इसी बीच न्यू 80 एमएलडी एवं 47.5 एमएलडी प्लांट से भरने वाले टंकियों में 15 मई की शाम पानी नही आएगा।
जिनमें निम्नलिखित इलाके शामिल है। बैरन बाजार, पुराना और नया बैरन बाजार, देवेंद्र नगर पुराना और नया देवेंद्र नगर, संजय नगररमहापौर निवास आदि
इलाके प्रभावित होगे। इसी के साथ भैरव सोसायटी, (नगर) देवेंद्र नगर, टिकरापारा, संतोषी नगर, रमन मंदिर वार्ड आदि जगहों पर 15 मई की शाम पानी नही आएगा। 16 मई की सुबह नियमित जलपूर्ति शुरू हो जाएगी।