Sat. Jul 5th, 2025

रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम का AC जलकर खाक, यात्रियों में मची अफरा तफरी

Raipur News:

Raipur News: रेलवे इन दिनों अग्नि सुरक्षा सप्ताह मना रहा है और इसी बीच स्टेशन के वातानुकूलित प्रतीक्षालय का एसी जलकर खाक हो गया।

Raipur News रायपुर।  रेलवे इन दिनों अग्नि सुरक्षा सप्ताह मना रहा है और इसी बीच स्टेशन के वातानुकूलित प्रतीक्षालय का एसी जलकर खाक हो गया। अचानक आग धधकने से यात्रियों में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया।

रविवार रात स्टेशन के वातानुकूलित प्रतीक्षालय में एसी क्लास में सफर करने वाले यात्री अपनी ट्रेनों का इंतजार करते बैठे या आराम कर रहे थे। इस बीच रात 8:30 के करीब प्लेटफार्म नंबर1 के इस प्रतीक्षालय में लगी एयर कंडीशन (एसी) तेज आवाज के साथ धधक उठा। कुछ ही पल में इससे निकला धुंआ हाल में भर गया। यात्री घबरा गए वे अपना सामान बटोर कर बाहर भागे। अफरा -तफरी मच गई।

मौके पर जीआरपी प्रभारी, आरपीएफ और स्टेशन के अन्य अधिकारी पहुंच गए।,वे आग बुझाने लगे। धुंआ भर जाने की वजह से प्रतीक्षालय में लगा कांच तोड़ना पड़ा। फायर फाइटर के सिलेंडर के उपयोग से आग पर काबू पाया गया। जीआरपी प्रभारी का कहना है कि घटना की जांच का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जताई गई है। आग बुझाने में 20-25 मिनट लग गए। इस दरमियान एक एसी जलकर खाक हो गया। गनीमत रही की कोई चपेट में नहीं आया। आशंका यह भी जताई जा रहीहै कि अत्यधिक गर्मी की वजह से एसी पर दाब बढ़ा होगा, जो घंटे से चालू था। ज्यादा गर्म होने से वायरिंग में ब्लास्ट हो सकता है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author