Raipur News: GNM नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने प्रिंसिपल पर लगाएं आरोप, बर्खास्त

Raipur News: GNM नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा हॉस्टल की प्राचार्य के खिलाफ शिकायत पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्राचार्य श्रीमती केश अवस्थी को हटा दिया।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा क्षेत्र में स्थित GNM नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने प्रिंसिपल आरोप लगाया हैं। उनका आरोप हैं कि प्रिंसिपल द्वारा उन्हें परेशान किया जाता है जिसकी शिकायत लेकर वे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के बंगले पहुंची ओर उनसे शिकायत की। छात्राओं की शिकायत के बाद मंत्री ने प्राचार्य श्रीमति केश अवस्थी को हटा दिया। इससे पहले भी ट्रेनी महिलाओं ने 2 पेज की शिकायत की थी।
स्वास्थ्य मंत्री ने लिया एक्शन
छात्राओं की शिकायत पर स्वास्थ्य मंत्री ने त्वरित एक्शन लिया ओर श्रीमति केश अवस्थी को GNM नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल प्राचार्य से हटा दिया और उन्हें परिवार एवं कल्याण संस्थान में शिफ्ट किया गया है। वहीं पी. जे. डेनियल को जीएनएम नर्सिंग कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया है। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।