SSP ने थाना प्रभारियों को लगाई फटकार, मामलों की जांच में शीघ्रता लाने के दिए निर्देश

Raipur News:

Raipur News: रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने 15 दिन के भीतर मामले को सुलझाने के निर्देश दिए और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी।

Raipur News रायपुर। शहर के एसएसपी संतोष सिंह ने शुक्रवार सुबह पुलिस मैदान पर जवानों की परेड ली। जिसके थोड़ी देर बाद सिविल लाइन्स स्थित सभाकक्ष में एसएसपी, सीएसपी, डीएसपी व थाना प्रभारियों की बैठक ली।

लंबित फाइलों को जल्द निपटाने को कहा

बताया जा रहा है कि उन्होंने शिकायतों की जांच में देरी होने पर थाना प्रभारियों को फटकारा और मामलों का निराकरण करने को कहा। एसएसपी संतोष सिंह ने आदतन अपराधियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त तेवर दिखाते हुए ऐसे 80-90 अपराधियों को चिन्हित कर उनकी जमानत निरस्त कराने के निर्देश दिए। अधिकांश लंबित अपराध शिकायतें, मृत्यु और गुम इंसान के मामलों की जानकारी लेकर उनका जल्द निराकरण करने का निर्देश दिया। लंबे समय से लंबित शिकायत पत्रों का पखवाड़े भर के अंदर निपटारा करने को कहा। इसके साथ ही वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त शिकायत पत्रों का भी जल्द से जल्द निराकरण करने निर्देशित किया।

एसएसपी ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया

एसएसपी संतोष सिंह ने साइबर संबंधी मामलों में तत्काल व हर संभव मदद कर त्वरित राहत देने के निर्देश भी दिए। नशे के पदार्थो के विरुद्ध कार्रवाई सख्त करने कहा। अवैध शराब बिक्री, गांजा तस्करी करने वालों पर अंकुश लगाने कहा। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव दरमियान शांतिपूर्वक संपन्न कराने पर पुलिस कर्मियों, अधिकारियों को विशेष तौर पर बधाई दी। अधिकारियों को डीओ लेटर और जवानों को प्रशंसा पत्र दिया। विजिबल पुलिसिंग पर जोर दिया। आसामाजिक तत्वों, निगरानीशुदा,बदमाशों, गुण्डे, मवालियों, उचक्कों, बदमाशों, पुराने अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने जांच करने को भी कहा।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

इन्हें भी पढ़े

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews