Sun. Jul 20th, 2025

एक्शन मोड में नगर निगम, दुकानों की वीडियोग्राफी कर ट्रैफिक सुधारने का काम किया शुरू

Raipur News:

Raipur News: रायपुर नगर निगम का नया प्रयोग यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सड़क किनारे की वीडियोग्राफी होगी। फिर एक सप्ताह का मौका दिया जायेगा, जिसके बाद सीधे कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना लगाया जाएगा।

Raipur News रायपुर। शहर के विभिन्न प्रमुख एवं मुख्य मार्गों के फुटपाथों पर दुकानदारों द्वारा सामग्री रखने, दुकान में आने वालों की बैठक व्यवस्था बनाने वालों पर, तो वही दुपहिया, चार पहिया वाहन, नो पार्किंग जोन में खड़ा करने से आए दिन यातायात बाधित होते रहता है। निगम एक दिन सुबह कार्रवाई करता है, तो उसी दिन शाम रात तक फिर अवैध तरीके से सामग्री बाहर रख दी जाती है। इससे त्रस्त हो निगम अब नया प्रयोग आज बुधवार से करने जा रहा है।

जिसके अंतर्गत एक प्रचार वाहन तैयार किया गया है, जो आज बुधवार से तमाम मार्गो से गुजरते हुए दुकानदारों, नागरिकों से अपील करेगा। कारोबारियों को जागरूक किया जाएगा कि वे दुकान के बाहर पार्किंग व्यवस्थित रखें। बाहर सामग्री न रखें। इसी दौरान वाहन में लगे कैमरे से दुकानों की हालतों परिदृश्यों, फुटपाथों की स्थिति का फोटो (वीडियो ग्राफी) खींचा जाएगा।

फिर हफ्ते भर तक मौका दिया जाएगा। जिसके बाद सीधे कार्रवाई कर जुर्माना होगा। सामग्री, वाहन पर जब्ती होगी। निगम का मानना है कि पुरानी बस्ती, लाखेनगर, अश्विनी नगर, सुंदर नगर, रायपुरा रोड, आमापारा, मौदहापारा,मालवीय रोड, सदर बाजार, छोटापारा, बैजनाथ पारा, स्टेशन रोड, तेलघनी रोड, तेलीबांधा, कालीबाड़ी, टिकरापारा, श्याम टॉकीज रोड, अमरदीप टॉकीज रोड, पंडरी रोड आदि पर अतिक्रमण ज्यादा होता है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author