रायपुर महापौर ने SSPसे कहा, मैं आत्महत्या कर लूंगा आप जिम्मेदार होंगे
![Raipur News:](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-30-at-4.22.37-PM-1024x576.jpeg)
Raipur News: कांग्रेस द्वारा 24 जुलाई को विधानसभा घेराव के दौरान प्रदर्शन व चक्का जाम को लेकर अपने खिलाफ नामजद एफआईआर से नाराज महापौर एजाज ढेबर ने सोमवार को एसएसपी से भेंट की।
Raipur News रायपुर। कांग्रेस द्वारा 24 जुलाई को विधानसभा घेराव के दौरान प्रदर्शन व चक्का जाम को लेकर अपने खिलाफ नामजद एफआईआर से नाराज महापौर एजाज ढेबर ने सोमवार को एसएसपी से भेंट कर अपना पक्ष रखा साथ ही यहां तक कह दिया कि उन्हें पुलिस द्व्रारा टारगेट किया जा रहा है।
महापौर ने एसएसपी संतोष सिंह से कहा कि यदि मामले में उन्होंने (एसएसपी) ने कुछ नही किया तो वह वह (महापौर) आत्महत्या कर लेंगे और एसएसपी के नाम से चिट्ठी लिखकर जायेंगे।इसके लिए जिम्मेदार आप (एसएसपी) होंगे। बताया जा रहा है कि ढेबर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर एसएससी से मिलने गए थे। उनके साथ प्रदेश व शहर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल शामिल थे।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त उक्त बातें ढेबर कह रहे थे एसएसपी संतोष सिंह ने उनकी (महापौर) बात पूरी होने से पहले ही बीच में कहा कि कानून अपना काम करेगा।आपको क्या करना है आप डिसाइड करोगे।इसके बाद प्रतिनिधि मंडल में शामिल अन्य नेताओं ने कहा कि 25 हजार प्रदर्शनकारी शामिल थे सभी के खिलाफ एफआईआर दायर की जाए या फिर महापौर के खिलाफ दर्ज एफआईआर शून्य की जाए। प्रदेश कांग्रेस की ओर से ततसंबंध में ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल कुछ नेताओं ने बताया कि एसएसपी ने मामले में जांच विधि सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया है।