बाजार में सब्जियों की आवक घटने से कीमतों में हो रही वृद्धि, आम जनता परेशान

Raipur News:

Raipur News: राजधानी समेत प्रदेश के थोक बाजारों में सब्जियों के भाव फिर उछाल पर हैं। थोक विक्रेता हमेशा की तरह आवक कम होना वजह बता अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।

Raipur News रायपुर। राजधानी समेत प्रदेश के थोक बाजारों में सब्जियों के भाव फिर उछाल पर हैं। थोक विक्रेता हमेशा की तरह आवक कम होना वजह बता अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। सफर गरीब और मध्यम वर्ग को करना पड़ता है। ज्यादातर साग-सब्जियों के दाम में 5 से 10 रुपए किलो वृद्धि हो गई है। ग्राहकों का आरोप है कि शासन-प्रशासन थोक सब्जी बाजारों की कभी जांच-पड़ताल नही करता इस संदर्भ में सुध लेने वाला कोई नही है।

आवक कम होने से धनिया और हरी मिर्च के दाम बढ़े

बताया जा रहा है कि थोक सब्जी बाजार में आवक घटने से धनिया-हरि मिर्च के भाव में तेजी आ गई है। हरी मिर्च जहां 35-45 रुपए प्रति किलो बढ़ गई वहीं धनिया भी 5 से 15 रुपए किलो बढ़ गया है। इसका ठीकरा थोक सब्जी विक्रेता सीधे प्रदेश के सब्जी उत्पादक किसानों पर फोड़ते हैं। उनका कहना है कि स्थानीय आवक कमजोर है। लिहाजा भाव बढ़े हुए हैं। इन दिनों चिल्हर में हरी मिर्च 90 से120 रुपए किलो बिक रही है। धनिया 63 से 75 रुपए किलो बेचा जा रहा है। तमाम सब्जियों की स्थानीय आवक कमजोर बता बढ़े हुए दर को थोक विक्रेता जायज करार दे रहे हैं।

सब्जियों के भाव इस प्रकार है

खुदरा में प्याज 40 से 50 रुपए किलो बिक रहा है। गाजर 30 से 35, चुकंदर 30 से 35, प्याज 40 से 50, धनिया 65 से 75, पत्ता गोभी 30 से 35, फूलगोभी 50 से 60, लाल बरबट्टी 40 से 45, करेला 50, तुरई 40 से 50, अदरक 130 से 150, टमाटर 40 से 50, आलू 30 से 40, परवल 45से 50, ढेंस 70से 80, कुंदरु 45 से 50, शिमला मिर्च 50, लौकी 30 से 35, कच्चा आम 30 से 35, कुचाई 70 से 90 रुपए किलो बिक रहा है। नींबू प्रति नग पांच रुपए।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami