आलू और टमाटर ने तोड़े सारे रिकार्ड,आवक बढ़ने से हरी सब्जियों के दाम घटे

Raipur News: मानसून आने के साथ सब्जियों की आवक पर्याप्त मात्रा में हो रही है। स्थानीय एवं बाहरी राज्यों से भरपूर सब्जी पहुंचने से भावों में गिरावट दर्ज की गई है।
Raipur News: रायपुर। मानसून आने के साथ सब्जियों की आवक पर्याप्त मात्रा में हो रही है। स्थानीय एवं बाहरी राज्यों से भरपूर सब्जी पहुंचने से भावों में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि टमाटर, आलू की सप्लाई अपर्याप्त होने से दाम बढ़े हुए हैं।
बताया जा रहा है कि थोक बाजार में बंगाल से आलू की आवक कम है। बंगाल सरकार ने आलू राज्य के बाहर भेजने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसका वहां के व्यापारी कारोबारी कड़ा विरोध कर रहें हैं। वे हड़ताल पर बैठ गए हैं। आवक घटने पर यहां छत्तीसगढ़ आलू के दर में 10 रुपए किलो तेजी आई है।
उत्तर प्रदेश से आलू का आयात किया जा रहा है
थोक बाजार में आलू का भाव 28 से 32 रुपए किलो है जबकि खुदरा में 45 से 50 रुपए किलो। फिलहाल, उत्तर प्रदेश से आलू की आवक 8-10 गाड़ी हो रही है। उधर बाकी सब्जियों के दामों में 8 से 5 रुपए तक कमी (उतार) बताया जा रहा है। टमाटर,पत्तागोभी, फूलगोभी, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, अदरक, धनिया लहसुन, मुनगा,परवल राज्य के बाहर से लाया जा रहा है।
चिल्हर में सब्जियों के दाम
स्थानीय स्तर पर मिर्च, लौकी, भाटा, भिंडी, खीरा, शिमला मिर्च की अच्छी आवक है। खुदरा बाजार में गाजर 40 से 50, चुकंदर 40 से 50, हरी मिर्च 45 से 50, प्याज 50 से 60 भिंडी 16 से 20, बरबटी 50से 60, फूलगोभी 70से 80,करेला 80 से 90, तुरई 30से 40, मुनगा 80से 90, टमाटर 80 से 90, परवल 50से 60, ढेंस 120 से 130, खीर 30 से 40, शिमला मिर्च 50 से 60, भाटा 40 से 50,कोचई 40 से 50, सेमी 70 से 80,नींबू 3 से 5 रुपए नग।
थोक व्यापारी का कहना है कि जिन सब्जियों की आवक भरपूर है उनके दाम गिर गए हैं। नतीजन प्रायः अधिकतर सब्जियों का भाव 10 से 15 रुपए किलो नीचे आ गया है। टमाटर बेंगलुरु से आ रहा है भाजियों को भी स्थानीय आवक भरपूर है। जिनके दाम 10 से 20 रुपए किलो दर है।