Sun. Jul 6th, 2025

रायपुर नगर निगम शहर में दर्जन भर स्थानों पर विकसित करेगा वेंडिंग जोन,यातायात सुधारने के लिए बड़ा कदम

Raipur News:

Raipur News: 44 वेंडर्स को शिफ्ट किया जाएगा। जिन्हें राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन NVLM की ओर से एक जैसा वेंडिंग कार्ट (ठेला) बनाकर दिया जाएगा। इस पर प्रति कार्ट करीब 1लाख रुपए खर्च आएगा।

Raipur News रायपुर। नगर निगम ने शहर में सड़क किनारे ठेले गुमटियां लगाने और फेरे लगाने वाले छोटे कारोबारियों के लिए वेंडिंग जोन की तैयारी कर ली है। जिसके तहत पहले चरण में बूढ़ा तालाब स्थित पुराने धरना स्थल, पुजारी पार्क टिकरापारा के पास सड़क किनारे,पाम बलाजियो के सामने जब्बार नाला के पास वेंडिंग जोन तय कर लिया गया है।

उक्त स्थानों को विकसित करके लगभग 44 वेंडर्स को शिफ्ट किया जाएगा। जिन्हें राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन NVLM की ओर से एक जैसा वेंडिंग कार्ट
(ठेला) बनाकर दिया जाएगा। इस पर प्रति कार्ट करीब 1लाख रुपए खर्च आएगा।

निगम आयुक्त अविनाश मिश्र का कहना है कि मंजूर 13 स्थानों पर शीघ्र वेंडिंग जोन विकसित करने स्थल निरीक्षण पर निविदा बुलाई जाएगी। बहरहाल, उपरोक्त तीन जगहों पर NVLM के सर्वे मुताबिक सबसे अधिक जब्बार नाला के पास 40, बूढ़ा तालाब पुराना धरना स्थल के पास 25 और पुजारी पार्क रोड पर 20 वेंडर्स की सूची बनाई गई है। पहले चरण में केवल 44 वेंडर्स को कार्ट (ठेला) आबंटन होगा।

जिन 13 अन्य जगहों पर वेंडिंग जोन बनना तय हुआ है। उसमें जोन क्रमांक 05 के सुलभ शौचालय के पास डंगनिया, डंगनिया से सीएसईबी रोड पार्ट 1, तरुण तालाब से जीआईएस मार्ग,लाखे नगर चौक से सारथी चौक तक रोड के बांए साइड,त्रिमूर्ति मंदिर चौक मठपुरैना से भाटागांव ऑटो स्टैंड के पास जलगृह मार्ग, माध्यमिक शिक्षा मंडल की बाउंड्री से लगा टैगोर नगर, विसर्जन कुंड के पास रायपुरा, हीरापुर सब्जी बाजार के पास, एक्सप्रेस वे के नीचे तेलीबांधा,एसएलआरएस सेंटर के पास कमल विहार चौक,बोरिया खुर्द पौनी पसरी,हिमालयन हाईट्स के पास देवपुरी में शीघ्र स्थल निरीक्षण कर वेंडिंग जोन विकसित करने निविदा बुलाई जाएगी।

निगम में डेढ़ बरस पूर्व करीब 7 हजार194 फेरी, ठेला कारोबारियों को चिन्हित किया है। इन सबको वेडिंग जोन विकसित करके कारोबार हेतु निगम देगा। जिन्हें शहर में एक समान दस बाई दस साइज का कार्ट (ठेला) बनाकर नगर निगम देगा। जिसमें सोलर पैनल लगेगा।

वेंडिंग जोन में पेवर ब्लॉक और बैठने की व्यवस्था निगम करेगा। NVLM तहत बनाए जा रहे हैं वेंडिंग जोन की शिफ्टिंग के बाद बिजली का बिल, यूजर चार्ज मिलाकर शुल्क तय किया जाएगा। अभी भुवनेश्वर (उड़ीसा) में 700 से 1000 रुपए मासिक शुल्क लिया जाता है। वेंडिंग जोन का मालिकाना हक नगर निगम के पास ही रहेगा।

(लेखक डा. विजय)

About The Author