Raipur News: सदन में हसदेव मामले पर दिया गया जोर, गर्भगृह में उतरने पर विपक्षी सदस्य निलंबित

Raipur News: बुधवार को विधानसभा की बैठक में हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई को लेकर जोर शोर से चर्चा की गयी। सभा पुनः शुरू होने के बाद विपक्ष सदस्य गर्भगृह में उतरे जिसके बाद वे स्वतः निलंबित हो गए।

बुधवार को विधानसभा की बैठक चल रही थी जिस पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हो रही थी। विधानसभा की बैठक में हसदेव अरण्य में पेड़ों कि कटाई को लेकर भी जोर शोर से चर्चा होने लगी जिसके बाद विपक्षो ने स्थगन प्रसव दिया ओर इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की। स्पीकर डॉ रमन सिंह ने स्थगन प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया जिसके बाद विपक्षियों द्वारा जमकर हंगामा मचाया गया। सभी विपक्षी गर्भगृह में उतर गए ओर स्वतः ही निलंबित हो गये।

 

सदन में विपक्ष के बार बार इन मुद्दों को दोहराये जाने पर संसदीय कार्यमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आसंदी की व्यवस्था आने के बाद भी विपक्ष की मांग उचित नहीं. सदन में चर्चा के पर्याप्त मौक़े मिलेंगे। वहीँ नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत का कहना है कि हसदेव क्षेत्र में सभी कोल ब्लॉक रद्द करने को लेकर इस सदन में ही संकल्प 26 जुलाई 2022 को पारित किया गया था। केंद्र सरकार को पत्र भेजा गया था. जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। सरकार बनने और मुख्यमंत्री बनने के पहले वन विभाग ने हसदेव में 15 हज़ार 307 पेड़ों को काटने की अनुमति दे दी। उन्होंने कहा कि विधानसभा ने अशासकीय संकल्प पारित कर दिया था, इसके बाद भी इस तरह का आदेश जारी करना दुखद है। ये गंभीर समस्या है, हसदेव ख़त्म होने से बांगो बांध ख़त्म हो जाएगा. वन खत्म हो जाएगा।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews