Sun. Jul 6th, 2025

भाठागांव बस टर्मिनल से ई बसें जल्द होगी शुरू, शहरों केअंदर दौड़ती आएगी नजर

Raipur News:

Raipur News: भाठागांव अंतरराज्यीय बस टर्मिनल से होकर शहर के विभिन्न रूटों पर 21 ई-बसें चलेंगी।

Raipur Newsरायपुर। शहर के अंदर जल्द ही करीब दो दर्जन ई बसें दौड़ने लगेगी। इस हेतु तैयारी अंतिम चरण में है परिवहन सचिव एस प्रकाश अपर परिवहन आयुक्त डी रविशंकर ने ततसंबंध में बस टर्मिनल का निरीक्षण किया।

अंतरराज्यीय बस टर्मिनल भाठागांव में उक्त संदर्भ में काम हो रहा है। शहर के विभिन्न मार्गों के लिए 21 ई बसें दौड़ेगी। इसके लिए ढाई एकड़ जमीन का चिन्हांकन कर लिया गया है। यहां नगर निगम और विद्युत विभाग को चार्जिंग स्टेशन पार्किंग स्टैंड सहित अन्य अधोसंरचनाएं विकसित करने के निर्देश परिवहन सचिव, एस प्रकाश, अपार परिवहन आयुक्त डी रविशंकर ने दिए हैं।

रायपुर शहर में जल्द शुरू होंगी ई बसें

गौरतलब है कि अरसे से ई बस हेतु तैयारी चल रही थी। इन बसों को सिटी बसों की तर्ज पर चलाया जाएगा। प्रथम चरण में 21 बस चलेगी। यह बता देना उचित होगा कि ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा वालों की मनमानी के चलते आमजन परेशान हैं। भाठागांव बस टर्मिनल जाने के नाम पर भी ई रिक्शा, ऑटो वाले अच्छी उगाही करते हैं। उनकी तनातनी किराए भाड़े को लेकर सवारियों से होते रही है। जनता इसमें पिसती रही है उम्मीद की जा रही है कि किराया दरें रियायती रहेंगी। ई बस चलने से महिलाओं, युवतियों, स्कूली छात्राओं को फायदा मिलेगी साथ ही बड़ी सहुलियत होगी।

(लेखक डा. विजय )

About The Author