1 करोड़ की लागत से सरकार बनवाएगी नवीन शासकीय महाविद्यालय- राजेश मूणत
Raipur News: पूर्व मंत्री, क्षेत्रीय विधायक राजेश मूणत ने कहा कि गुढ़ियारी क्षेत्र में स्थित शासकीय नवीन महाविद्यालय के लिए सरकार जल्द ही 1 करोड़ रुपए की लागत से नया भवन बनाएगी।
Raipur News रायपुर। गुढ़ियारी क्षेत्र स्थित शासकीय नवीन महाविद्यालय के लिए सरकार 1 करोड़ की लागत से जल्द नया भवन बनवाएगी। पूर्व मंत्री, क्षेत्रीय विधायक राजेश मूणत ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि भवन हेतु स्थानीय सामुदायिक भवन के पास रिक्त पड़ी सरकारी जमीन चिन्हित कर ली गई है।
उन्होंने कहा है कि क्षेत्र के लोगों द्वारा लंबे अरसे से महाविद्यालय हेतु नए भवन की मांग की जाती रही है। यह क्षेत्र वैसे भी शहर से दूर है। लिहाजा, मांग जल्द पूरी होगी। चिन्हांकित सरकारी जमीन को उच्च शिक्षा विभाग के नाम आबंटित कर अग्रिम आधिपत्य देने जिलाधीश रायपुर से चर्चा की जाएगी।
नए कॉलेज की मांग जल्द पूरी होगी
मूणत ने आगे कहा कि आधिपत्य मिलने पर प्राकक्लन तैयार कर प्रशासकीय स्वीकृति की कार्यवाही की जाएगी। यहां के विद्यार्थियों को अन्यंत्र नही जाना होगा। गौरतलब हो कि सन 2018 में मूणत जब मंत्री थे, तब उन्होंने यहां शासकीय महाविद्यालय आरंभ कराया था। परंतु कांग्रेस सरकार के 5 वर्षों के कार्यकाल में महाविद्यालय हेतु न तो जमीन ढूंढी गई, और न ही बजट में प्रावधान हुआ। मूणत चालू वित्तीय वर्ष में उन्होंने बजट में प्रावधान कराने के साथ जमीन भी चिन्हाकित कर ली है। शेष प्रक्रियाएं भी जल्द पूरी करायेंगे।

