रायपुर निगम आयुक्त ने अधिकारियों दिये निर्देश, खदान बस्ती में होगा शिफ्ट डंगनिया शनिचरी बाजार

Raipur News : डंगनिया शीतला मंदिर के पास लगने वाला सब्जी बाजार व शनिवारी बाजार जल्द ही खदान बस्ती इलाके में शिफ्ट किया जाएगा।
Raipur News रायपुर। डंगनिया शीतला मंदिर के पास लगने वाला सब्जी बाजार व शनिवारी बाजार जल्द ही खदान बस्ती इलाके में शिफ्ट किया जाएगा। तो वही आमापारा स्थित स्वीपर कालोनी में अत्यंत जर्जर मकानों में रहने वाले सफाई कर्मियों के परिवार वाले को प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत बने मकानों में बसाया जाएगा।
निगम आयुक्त, अविनाश मिश्रा ने मंगलवार को डंगनिया आमापारा इलाके का यानी जोन क्रमांक 5 का दौरा किया। उनके साथ क्षेत्रीय आयुक्त विमल शर्मा, निगम के लोककर्म विभाग अध्यक्ष, ठाकुर प्यारेलाल वार्ड पार्षद ज्ञानेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा मौजूद थे। आयुक्त मिश्रा ने कहा है कि डंगनिया में शीतला मंदिर के पास लगने वाले सब्जी बाजार एवं सप्ताहिक शनिचरी बाजार के चलते यातायात जाम की स्थिति बनती रहती है। जिससे कि वहां रहने वालों को भी तकलीफ होती है, तो वही बाजार होकर महादेव घाट, रायपुरा, सुंदर नगर या महादेव घाट रोड से निकल सीधे डंगनिया सब्जी बाजारइलाके में जाने से कई बार जाम में फंसना पड़ता है।
जहां से होकर बिजली दफ्तर होते हुए धुप्पड़ पेट्रोल पंप(जीई रोड) रास्ता जाता है। इसलिए डंगनिया बाजार को खदान बस्ती में लगाया जाएगा। मिश्रा ने खदान बस्ती में गड्ढों को जल्द भरने का निर्देश दिया है। इस बीच पार्षद ज्ञानेश शर्मा ने आयुक्त मिश्रा से कहा है कि करीब 2 सौ सब्जी विक्रेता (चिल्हर) फल विक्रेता एवं शनिचरी बाजार लगाने वाले छोटे गरीब व्यापारियों की समक्ष रोजी -रोटी की समस्या खड़ी न हो जाए इसे देखना होगा। इस बीच आमापारा स्वीपर कालोनी का निरीक्षण करते हुए आयुक्त मिश्रा ने अत्यंत जर्जर हो चुके मकानों में रह रहे परिवारों को प्रधानमंत्री आवास परियोजना के तहत मकान देने को कहा है। जर्जर मकानों को तोड़कर पक्का बनाने का निर्देश दिए हैं।