Thu. Jul 3rd, 2025

स्काईवॉक तोड़ा जाए या नहीं मामले में CM साय लेंगे जल्द फैसला, तात्यापारा से शारदा चौक तक करीब 1 किलोमीटर तक होगा चौड़ीकरण

Raipur News:

Raipur News: तात्यापारा से शारदा चौक तक की सड़क का मसला अब मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सुलझ जाएगा। सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार उक्त दोनों मामलों को लेकर गंभीर हो गई है। शीघ्र ही इस मामले का निराकरण किया जाएगा

Raipur News रायपुर। राजधानी रायपुर में मल्टीलेवल पार्किंग से शास्त्री चौक तक अधूरे पड़े स्काईवॉक निर्माण और करीब 20 साल से चौड़ीकरण की बाट जोह रही तात्यापारा से शारदा चौक तक की सड़क का मसला अब मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सुलझ जाएगा। सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार उक्त दोनों मामलों को लेकर गंभीर हो गई है। शीघ्र ही इस मामले का निराकरण किया जाएगा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री अरुण साव समेत वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में ही स्काई वॉक के अधूरे निर्माण को पूरा करने पर चर्चा होगी। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार स्काई वॉक के शेष निर्माण कार्य के लिए नए सिरे से टेंडर निकालने पर विचार किया जा रहा है। इससे पहले नए सिरे से सर्वे कराया जाएगा और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट भी मांगी जाएगी।

20 करोड़ रुपए केबजट स्वीकृत हुए थे

चौड़ीकरण पर कितना खर्च आएगा? चौड़ीकरण की जद में जिन व्यापारियों की पूरी दुकानें आ रही हैं, उनके विस्थापन के लिए क्या व्यवस्था की जा सकती है आदि को ध्यान में रखकर निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि पिछली कांग्रेस सरकार ने बजट में इस संबंध में प्रावधान भी किया था। करीब 20 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे। लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है।

About The Author